पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
MOTIHARI : बिहार में बेलगाम होते जा रहे अपराधियों के कहर के बीच सत्ताधारी पार्टियों के नेता भी सत्ता के गुरूर में कानून को ठेंगा दिखाने लगे हैं. पूर्वी चंपारण में ऐसा ही मामला सामने आया है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने एक पार्टी में जश्न मनाने के लिए ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की. प्रशासन खामोश ही बैठा था लेकिन जब इसका वीडियो वायरल हो गया तो केस दर्ज करना पड़ा है.
मुखिया पति भी हैं जिलाध्यक्ष के भाई
मामला पूर्वी चंपारण जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना के भाई जयप्रकाश अस्थाना से जुडा है. जयप्रकाश अस्थाना न सिर्फ बीजेपी के जिलाध्यक्ष के भाई हैं बल्कि उनकी पत्नी कल्याणपुर के पिपराखेम पंचायत की मुखिया भी हैं. पुलिस ने जयप्रकाश अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वह भी तब उनका वायरल वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल एक पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें जयप्रकाश अस्थाना रहाथ में पिस्टल लहराते हुए ताबडतोड फायरिंग कर रहे हैं. उनके कदम भी बहके बहके से लग रहे हैं. लेकिन पुलिस उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. कल्याणपुर थाने के थानेदार बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि उनके थाने में जयप्रकाश अस्थाना, वीर बहादुर प्रसाद, दीपक कुमार सहित तीन नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. थानेदार कह रहे हैं कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जो नतीजा सामने आयेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
रसूखदार पर मेहरबानी
हालांकि सवाल ये उठ रहा है कि क्या पुलिस बीजेपी के जिलाध्यक्ष के भाई पर मेहरबानी दिखा रही है. जश्न मनाने के लिए हर्ष फायरिंग को लेकर बिहार का पुलिस मुख्यालय कई बार दिशा-निर्देश जारी कर चुका है. इसमें स्पष्ट है कि अगर कोई व्यक्ति अपने लाइसेंसी हथियार से भी हर्ष फायरिंग करता है तो उसका लाइसेंस रद्द करने के साथ साथ उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट औऱ दूसरी कानूनी धाराओं में कार्रवाई की जाये. लेकिन पूर्वी चंपारण पुलिस इसे पंचायत चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का मामला बता रही है. पुलिस ने जयप्रकाश अस्थाना के हथियार का लाइसेंस जब्त करने की कोई कार्रवाई शुरू तक नहीं की है. लिहाजा बीजेपी जिलाध्यक्ष के भाई औऱ मुखिया पति मजे से घूम रहे हैं.