PATNA : राज्यसभा चुनाव को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर बीजेपी के अंदर खाने से आ रही है. प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही है. प्रदेश कार्यालय में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हो रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे, बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, सांसद सीपी ठाकुर सहित अन्य नेता बैठक में मौजूद हैं.
बता दें कि राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने हैं. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार की पांच राज्यसभा सीटों पर सियासी समीकरण सेट किए जाने लगे हैं. बीजेपी के दो और जेडीयू के तीन राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. जिसे लेकर ही आज बीजेपी की कोर कमिटी की बैठक हो रही है.
अभी बिहार के मौजूदा समीकरण को देखते हुए 5 सीटों में से एनडीए के खाते में तीन सीटें जाएंगी जबकी महागठबंधन के खाते में दो सीटें जा सकती है. जिसे लेकर अब एनडीए में पेंच फंसता दिखाई दे रहा है.