ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

BJP आज मनाएगी अपना 44 वां स्थापना दिवस, जानिए ऐसा रहा है 2 MP से लेकर 303 तक का सफर, 17 राज्यों में चल रही सरकार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Apr 2024 08:41:34 AM IST

BJP आज मनाएगी अपना 44 वां स्थापना दिवस, जानिए ऐसा रहा है 2 MP से लेकर 303 तक का सफर, 17 राज्यों में चल रही सरकार

- फ़ोटो

PATNA : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज यानि 6 अप्रैल को अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी का झंडा फहराएंगे। इस मौके पर नड्डा जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने 6 अप्रैल, 1980 को बीजेपी की स्थापना की थी।


दरअसल, बीजेपी की नींव 6 अप्रैल 1980 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने मिलकर रखी थी। अटल बिहारी वाजपेयी इसके संस्थापक अध्यक्ष थे। इसके बाद 1984 के चुनाव में बीजेपी के सिर्फ 2 ही सांसदों ने जीत हासिल की थी। ऐसे में पार्टी को लेकर कई तरह के सवाल किए जाते रहे और दुसरी तरफ अटल - आडवाणी की जोड़ी पार्टी  को मजबूत करने की जद्दोजहद में लगी रही। इसका असर यह हुआ है कि साल 1989 के चुनाव पार्टी ने  85 सीटों पर जीत हासिल की। 


उसके बाद भाजपा ने खुद को मजबूत करती रही और 1991 में बीजेपी ने 120 सीट अपने नाम की, फिर साल 1996 बीजेपी के लिए ऐतिहासिक साल रहा. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी और अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बन।  फिर 1998 के चुनाव में बीजेपी ने 182 सांसद ने जीत दर्ज की. जिसके बाद साल 1999 में बीजेपी ने फिर एक बार फतह हासिल की और वाजपेयी तीसरी बार पीएम बने। जिसके बाद साल 2004 तक वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार रही। 


लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने 2004 के बाद लगातार 10 साल सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष किया। इसके बाद साल 2014 में उसने बंपर जीत हासिल की और  2019 के चुनाव में तो उसने अपने प्रदर्शन को और बेहतर किया। मोदी मैजिक के चलते साल 2014, 2019 में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की और गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें। 


उधर, 2014 के बाद बीजेपी ने 2019 के लिए भी कमर कसना शुरू कर दिया था और घर-घर मोदी की लहर ये हर तरफ सुनाई देने लगी। जिसके चलते पार्टी दावा करने लगी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की प्रचंड जीत होगी और वैसा ही हुआ।  पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया और 303 सीटें अपने नाम की और एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बीजेपी की सरकार बनी। 


आपको बताते चलें कि, फिलहाल बीजेपी की 12 राज्यों में यानि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश में राज्य सरकार है. साथ ही 5 राज्यों में एनडीए की सरकार है. जिनमें महाराष्ट्र, बिहार, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम शामिल है।