Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Apr 2024 08:41:34 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज यानि 6 अप्रैल को अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी का झंडा फहराएंगे। इस मौके पर नड्डा जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने 6 अप्रैल, 1980 को बीजेपी की स्थापना की थी।
दरअसल, बीजेपी की नींव 6 अप्रैल 1980 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने मिलकर रखी थी। अटल बिहारी वाजपेयी इसके संस्थापक अध्यक्ष थे। इसके बाद 1984 के चुनाव में बीजेपी के सिर्फ 2 ही सांसदों ने जीत हासिल की थी। ऐसे में पार्टी को लेकर कई तरह के सवाल किए जाते रहे और दुसरी तरफ अटल - आडवाणी की जोड़ी पार्टी को मजबूत करने की जद्दोजहद में लगी रही। इसका असर यह हुआ है कि साल 1989 के चुनाव पार्टी ने 85 सीटों पर जीत हासिल की।
उसके बाद भाजपा ने खुद को मजबूत करती रही और 1991 में बीजेपी ने 120 सीट अपने नाम की, फिर साल 1996 बीजेपी के लिए ऐतिहासिक साल रहा. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी और अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बन। फिर 1998 के चुनाव में बीजेपी ने 182 सांसद ने जीत दर्ज की. जिसके बाद साल 1999 में बीजेपी ने फिर एक बार फतह हासिल की और वाजपेयी तीसरी बार पीएम बने। जिसके बाद साल 2004 तक वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार रही।
लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने 2004 के बाद लगातार 10 साल सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष किया। इसके बाद साल 2014 में उसने बंपर जीत हासिल की और 2019 के चुनाव में तो उसने अपने प्रदर्शन को और बेहतर किया। मोदी मैजिक के चलते साल 2014, 2019 में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की और गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें।
उधर, 2014 के बाद बीजेपी ने 2019 के लिए भी कमर कसना शुरू कर दिया था और घर-घर मोदी की लहर ये हर तरफ सुनाई देने लगी। जिसके चलते पार्टी दावा करने लगी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की प्रचंड जीत होगी और वैसा ही हुआ। पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया और 303 सीटें अपने नाम की और एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बीजेपी की सरकार बनी।
आपको बताते चलें कि, फिलहाल बीजेपी की 12 राज्यों में यानि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश में राज्य सरकार है. साथ ही 5 राज्यों में एनडीए की सरकार है. जिनमें महाराष्ट्र, बिहार, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम शामिल है।