1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Nov 2019 09:41:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: अगर आप प्याज के दाम से परेशान है तो आपके लिए यह राहत की खबर है. पटना में बिस्कोमान अब प्याज भी बेचने वाला है. रेट भी बाजार से बहुत सस्ता होगा. बिस्कोमान ने इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. जो प्याज आपको 80 रुपए किलो बाजार में मिल रहा है वही अब आपको पटना में 35 रुपए किलो मिलेगा.
राजस्थान से मंगाया गया 25 ट्रक प्याज
Firstbihar.com से बातचीत में बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिना सरकार के मदद के बिस्कोमान पटना में 35 रुपए किलो प्याज बेचेगा. इसको लेकर राजस्थान से 25 ट्रक प्याज मंगाया गया है. राजस्थान में पटना में लाने पर प्याज का रेट 60 रुपए पड़ रहा है. फिर भी घाटा लगाकर बिस्कोमान प्याज बेचेगा.
पटना के चौक-चौराहों पर होगी बिक्री
बिस्कोमान पटना में 22 नवंबर से प्याज बेचना शुरू कर देगा. यह बिक्री पटना के चौक-चौराहों पर होगी. एक ग्राहक को सिर्फ 2 किलो ही प्याज दिया जाएगा. सिंह ने दावा किया है कि जैसे ही बिस्कोमान का प्याज पटना पहुंचेगा जमाखोरों में हड़कंप मच जाएगा. जो जनता का दोहन कर रहे है ऐसे जमाखोर तुरंत अपना रेट डाउन कर देंगे. गोदाम में रखा गया प्याज बाहर आ जाएगा और रेट डाउन हो जाएगा. छठ के दौरान भी बिस्कोमान ने सेब और नारियल बेचकर रेट बाजार में बढ़ने नहीं दिया था. इसका बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था.