NALANDA : इस वक़्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधी ने एक बच्चे को बर्थडे पार्टी में बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना नूरसराय थाना इलाके के वंश गोपालपुर गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान चुन्नू पासवान के 12 वर्षीय पुत्र लड्डू कुमार के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोसी मंगरेला पासवान के पुत्र विक्की कुमार का जन्मदिन था. पार्टी में गांव के सभी लोगों को न्योता दिया गया था. जन्मदिन की पार्टी के दौरान बार बालाओं के डांस की भी व्यवस्था की गई थी. बार बालाओं के ठुमके के दौरान जब सभी मस्ती में झूम रहे थे, इसी दौरान जमीन विवाद में अपराधी द्वारा बच्चे को गोली मार दी गई. गोली की आवाज़ से इलाके में भगदड़ मच गई.
इसके बाद मौके से अपराधी फरार हो गया. नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों ने सूचना दी. पुलिस जब तक गांव पहुंची तब तक परिजन शव को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल गए थे. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया जा रहा है.