बीमार लालू को दिल्ली एम्स भेजने की तैयारी, मेडिकल बोर्ड लेगा अंतिम फैसला

बीमार लालू को दिल्ली एम्स भेजने की तैयारी, मेडिकल बोर्ड लेगा अंतिम फैसला

RANCHI: चारा घोटाले में सजायाफ्ता बीमार लालू प्रसाद को दिल्ली एम्स भेजने की तैयारी हो रही है.  दिल्ली भेजने का अंतिम फैसला मेडिकल बोर्ड करेगा. बोर्ड के फैसले के बाद ही उनको दिल्ली इलाज के लिए भेजा जाएगा.


मेडिकल बोर्ड की बैठक

लालू प्रसाद को दिल्ली भेजने से पहले रिम्स में मेडिकल बोर्ड का बैठक हो रहा है. इस बैठक में पांच विभागों के डॉक्टर शामिल हैं. उनके फैसले के बाद ही दिल्ली एम्स भेजा जाएगा. मेडिकल बोर्ड अपनी रिपोर्ट जेल प्रशासन को देगा. जिसके बाद जेल प्रशासन दिल्ली भेजने की तैयारी करेगा.


लालू की तबीयत खराब

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद की तबीयत दो दिन पहले अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने इलाज किया. उनको सांस लेने में परेशानी हो रही है. डॉक्टर ने कोरोना का टेस्ट भी कराया. रिपोर्ट निगेटिव आई है. लालू प्रसाद 15 बीमारी से पीड़ित है. उनकी फेफड़े में पानी भर गया है. जिससे सांस देने में उनको परेशानी हो रही है. 


पूरा परिवार रांची में

लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती कल सबसे पहले रांची पहुंची. उसके बाद कल शाम को राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव रांची पहुंचे हैं. कल रात मुलाकात हुई थी. जिसके बाद फिर मिलने के लिए तीनों पहुंचे हुए हैं. लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी लगातार डॉक्टरों से अपडेट ले रहे हैं.