बाइक सवार युवक ने दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी को मारी ठोकर, मूर्ति विसर्जन से लौट रहे थे सभी लोग

बाइक सवार युवक ने दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी को मारी ठोकर, मूर्ति विसर्जन से लौट रहे थे सभी लोग

JAMUI : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकलकर सामने आया है। जहां एक सड़क हादसे में एक दारोगा समेत 04 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया। 


मिली जानकारी के अनुसार, जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग पर सरारी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पुलिसकर्मियों को ठोकर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक दारोगा और तीन प्रशिक्षु सिपाही घायल हो गए। जबकि बाइक सवार युवक भी बुरी तरह से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घायल दरोगा को इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।  जबकि बाइक सवार युवक और तीन प्रशिक्षु सिपाही को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


वहीं, इस घटना में घायल दारोगा की पहचान  प्रेम प्रभात के रूप में हुई है। जबकि प्रशिक्षु सिपाही में शिवपूजन,गोलू कुमार और विकास कुमार घायल हुए हैं। जबकि घायल बाइक सवार युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के सोनाय गांव निवासी सुरेंद्र पासवान के रूप में हुई है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में भी चिंता की हालत बनी हुई है। 


उधर, इस घटना को लेकर बताया जाता है कि दारोगा प्रेम प्रभात सहित अन्य प्रशिक्षु सिपाही मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे। जहां से वापस लौट रहे थे तभी   बाइक सवार युवक तेज रफ्तार आया और अनियंत्रित होकर ठोकर मारते हुए खुद भी बाइक से गिरकर घायल हो गया। हालांकि सदर अस्पताल में इलाजरत सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।