1st Bihar Published by: Alok Updated Sun, 01 May 2022 08:57:13 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है जहां तीन युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना लौरिया थाना क्षेत्र के रामनगर मुख्य पथ की है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी है। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक लौरिया के पराऊ टोला से राम नगर के महुई में बारात जा रहे थे। तभी बाइक की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक सवार तीनों युवक पुल के नीचे गिर गये।
इस भीषण सड़क हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की पहचान बिट्टू, दीपक के रुप में हुई है तीसरे की पहचान अभी नहीं हो पायी है तीसरा युवक उनके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
तीनों युवकों को लौरिया रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल तीनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.