BUXAR : बक्सर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. पुलिसिया कार्रवाई को धता बताते हुए अपराधी अक्सर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. ताजा मामला बक्सर जिले के डुमराव थाना क्षेत्र के शहीद स्मारक के पास का है जहां बीके सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है.
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि डुमराव राजगढ़ गोला बाजार का एक व्यवसायी बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था तभी कुछ बाइक सवार अपराधियों ने उससे 9 लाख 75 हजार रुपये लूट लिए. इससे पहले की व्यवसायी कुछ कर पाता उससे पहले ही अपराधी मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने को मामले की सूचना दी और पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द से जल्द अपराधियों का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है.