1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Mon, 29 Mar 2021 01:47:48 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: बड़ी खबर सीतामढ़ी से सामने आई है जहां दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई है। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना परसौनी थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव की है जहां दो बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें एक महिला समेत दो की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। होली के दिन हुई इस घटना से घर पर मातम का माहौल है। वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
सीतामढ़ी में होली की खुशीया उस वक्त मातम में तब्दिल हो गई जब दो बाइक की भीषण टक्कर में एक महिला समेत 2 की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है जिसका नाम सीमा देवी बताया जा रहा है वही दूसरे मृतक का नाम अविनाश कुमार सिंह है। सीमा देवी अपने पुत्र के साथ मंदिर में पूजा करने जा रही थी तभी इसी दौरान उनकी बाइक सामने आ रही बाइक से जा टकराई। दोनों बाइक की सीधी टक्कर में सीमा की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल उनका बेटा अस्पताल में भर्ती है। घटना परसौनी थाना थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव के पास की है। दूसरे मृतक अविनाश परशुरामपुर गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं मृतकों के परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गई है और दोनों परिवारों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। होली के दिन हुई इस घटना से घर पर मातम का माहौल है। वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पारसोली थाने की पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।