BUXAR: बिहार के बक्सर जिले में तालिबानी सजा दिए जाने का मामला सामने आया है। यहां एक पूर्व मुखिया के सामने एक युवक को पूरी तरह नंगा करके पीटा गया। युवक से जबरन उसका जुर्म स्वीकार कराया गया। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने पूर्व मुखिया के खिलाफ केस दर्ज करने और मामले की जांच का आदेश दिया है।
बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र के मकटकीपुर गांव के ग्रामीणों ने एक चोर को नंगा कर दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान चोर के पास से एक बाइक भी बरामद किया गया है। पिटाई के बाद चोर ने अपना भी जुर्म कबूला है। चोर ने अपना नाम मुकेश कुमार बताया। उसका कहना था कि लोदीपुर का रहने वाले संदेश कुमार ने मोटरसाइकिल चुराई है। हम बाइक लेकर घुम रहे थे तभी लोगों ने पकड़ लिया फिर भीड़ के सामने नंगा कर उसकी पिटाई की गयी। फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बक्सर का यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मानवाधिकार का उल्लंघन होते खुलेआम देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहे युवक के बदन पर एक भी कपड़ा नहीं है। पूरा वाकया शनिवार की देर शाम का है। इसमें ढेरों लोग युवक को घेर कर खड़े दिख रहे हैं। लोग युवक से यह स्वीकार कराने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने बाइक की चोरी की है।
बाइक बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया के सामने युवक को नंगा कर दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह ने आरोपी युवक को सैकड़ों लोगों के सामने नंगा करके युवक को पीटा। इस दौरान आरोपी युवक ने अपना जुर्म भी कबूला। आरोपी युवक ने अपना नाम मुकेश बताया। इस दौरान उसने कहा कि हमसे गलती हो गयी है अब से ऐसी गलती नहीं करेंगे।
बाइक बरामद होने के बाद ग्रामीणों ने युवक को गांव के पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया ससुर के सामने नंगा कर जमकर पीटा। पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह ने आरोपी युवक को सैकड़ो लोगों के सामने नंगा करके पीटा और बाइक चोर से उसका जुर्म स्वीकार कराया। आरोपी युवक नग्न अवस्था में था उसने पिटाई के दौरान बताया कि लोदीपुर का रहने वाले संदेश ने बाइक चुरायी थी। बाइक मेरे पास से बरामद किया गया है। ऐसे में जो जो सजा देनी है वो दिया जाए इसके लिए हम तैयार है।
वायरल वीडियो में आरोपी युवक मुखिया जी से भी यह कहता दिख रहा है कि मुखिया जी अब क्या कहे जो आप उचित समझे वह सजा दिजिए। मामला शनिवार की रात की बतायी जा रही है। चोरी की पिटाई का वीडिया वायरल होने के बाद एसपी नीरज कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकीदार के बयान पर गांव के पूर्व मुखिया के खिलाफ केस दर्ज कराया।