बाइक चेकिंग के दौरान युवक को गोली मारने वाला दरोगा अरेस्ट, SHO भी हुए लाइन हाजिर

बाइक चेकिंग के दौरान युवक को गोली मारने वाला दरोगा अरेस्ट, SHO भी हुए लाइन हाजिर

JEHANABAD : जहानाबाद में एक युवक को बिना हेलमेट पहने बाइक चलना काफी महंगा पड़ गया। इसको चेकिंग के दौरान दरोगा ने गोलीमार डाली।  युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। परिजनों ने ओकरी ओपी के थानेदार पर गोली मारने का आरोप लगाया है। युवक के पिता ने बताया कि ओकरी ओपी के थानेदार चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उनका लड़का सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था। जिसके बाद इस मामले को जहानाबाद एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने इस मामले में दोषी दरोगा को अरेस्ट कर लिया है और थानेदार को लाइन हाजिर की है। 


दरअसल,जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओकरी ओपी में तैनात दरोगा मुमताज अहमद को एक युवक को गोली मारने के मामले में दोषी पाते हुए अरेस्ट कर लिया है। वहीं, थानाध्यक्ष चंद्रहास कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी के इस एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कप का माहौल बना हुआ है.


मालूम हो कि, बीते कल ओकरी थाना की पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान अनंतपुर गांव के समीप मैयमा कोरथु गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार सुधीर कुमार को रुकने के लिए कहा गया जिसके बाद बाइक ड्राइवर खुद के पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस ना रहने की वजह से पुलिस को चकमा देकर बाहर भागने लगा।  इसी दौरान पुलिस ने उसके ऊपर गोली चला दी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद युवक के परिजनों की शिकायत पर एसपी ने खुद से इस मामले की जांच की और  दोषी पुलिसकर्मी पर एक्शन लिया। 


आपको बताते चलें कि, युवक के गोली लगने के बाद डॉक्टरों ने शरीर से गोली को निकाल दिया है। लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक है। इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि जैसे ही हमें इस बात की जानकारी मिली हमने तुरंत घोसी सर्किल इंस्पेक्टर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय को घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करने का आदेश दिया। रिपोर्ट आने के बाद अब आगे की कार्रवाई की गयी है।