1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Nov 2019 07:37:16 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: महंगाई की मार झेल रहे बिहार के लोगों के लिए एक और बुरी ख़बर है. राज्यवासियों को महंगी बिजली का झटका लग सकता है. बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को फिक्स्ड चार्ज के रूप में हर महीने अब और अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
बिजली कंपनी ने बिल में वसूले जाने वाले फिक्स्ड चार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया है. इस प्रस्ताव में 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाली बिजली दर में कंपनी ने औसतन 3 प्रतिशत बिजली मंहगी करने का प्रस्ताव रखा है. लेकिन अलग-अलग कंज्यूमर्स से लिये जाने वाले फिक्स्ड चार्ज में बढ़ोतरी का प्रस्ताव 20 फीसदी तक का है.
शहरों के साथ गांवों में भी बिजली का स्लैब बदलने का कंपनी ने प्रस्ताव रखा है. आयोग को सौंपे प्रस्ताव में कंपनी ने शून्य से 50 यूनिट को समाप्त कर दिया है. बिजली कंपनी के इस प्रस्ताव पर अगर आयोग मुहर लगा देता है तो आम लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा.