बिजली गुल हुई तो अफसरों को देना होगा जुर्माना, नहीं चलेगी कोई बहानेबाजी

बिजली गुल हुई तो अफसरों को देना होगा जुर्माना, नहीं चलेगी कोई बहानेबाजी

AURANGABAD : भारत बिजली उत्पादन के मामले में अन्य देशों से आगे निकल चुका है, जहां जरुरत  से ज्यादा बिजली का उत्पादन हो रहा है. दूसरे देशों में भी बिजली की आपूर्ति की जा रही है. यह बातें केंद्रीय विद्युत एवं नवीन और नवीनीकरणी ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को औरंगाबाद में पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन के बाद कहा.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, लेह, लद्दाख तक में बिजली का कनेक्शन देते हुए पावर ग्रिड खोले गए हैं. अब यदि लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है और अधिकारी ब्रेक डाउन, तार टूटने जैसी बहानेबाजी करेंगे तो उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा.  

इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले बिजली कनेक्शन लेने के लिए लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था पर अब ऐसा नहीं है. अब हर घर बिजली का कनेक्शन फ्री में दिया जा रहा है.