PATNA : बिजली का बिल समय पर जमा नहीं करने वालों के लिए बुरी खबर है. अब समय पर बिजली का बिल जमा नहीं करने पर आपके घर, दुकान या ऑफिस की बिजली काट दी जाएगी.
छठ के समाप्ति के बाद मुख्यालय ने पेसू के इंजीनियरों को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने का टास्क सौंपा है. पेसू ने बताया कि अब तक 50 फीसदी लोगों ने ही बिजली बिल जमा किया है. बाकि के 50 फीसदी लोगों का बिजली बिल बकाया है.
ऐसे लोगों की पहचान कर डिविजन और सब डिविजन के हिसाब से कंज्यूमर आईडी भेजा गया है, ताकि लिस्ट में शामिल लोगों का बिजली काटी जा सके.