सरकारी भवन में बिजली की बर्बादी की तो खैर नहीं, मुख्य सचिव ने दिया ये आदेश

सरकारी भवन में बिजली की बर्बादी की तो खैर नहीं, मुख्य सचिव ने दिया ये आदेश

PATNA : सरकारी इमारतों में अगर अब बिजली की बर्बादी की तो खैर नहीं। जी हां, राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बिजली की बर्बादी पर गंभीरता दिखाते हुए आदेश दिया है कि जरूरत के हिसाब से ही बिजली खर्च की जाए। दरअसल सचिवालय में बिना जरूरत के जल रही लाइट्स को देखकर दीपक कुमार ने इस बर्बादी को रोकने का निर्देश दिया है। वहीं मुख्य सचिव ने बेवजह एसी नहीं चलाने का भी निर्देश दिया है। मुख्य सचिव ने राज्य के तमाम सरकारी इमारतों के लिए यह आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार के आदेश का असर भी तुरंत देखने को मिला है। उनके फरमान पर सचिवालय में जल रही बेकार की लाइट को स्विच ऑफ कर दिया गया। मुख्य सचिव ने सभी सरकारी कर्मियों को बिजली की बर्बादी रोकने में साथ देने की अपील की है।