PATNA: बिहार सरकार ने बालू के खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। इसके बावजूद बालू माफिया अवैध रूप से बालू का कारोबार कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनमें पुलिस का डर खत्म हो गया है यही कारण है कि ये बेखौफ होकर बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। हालाकि अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ लगातार जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही है। पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के लई बाजार में खनन विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लई शिविर पर एक सीमेंट दुकान में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान बालू का नकली चालान बना रहे एक माफिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक के पास से करीब 50से 60 पीस नकली बालू का चालान, ढाई लाख कैश, दो लेपटॉप,एक प्रिंटर ,एक रुपये गिनने के मशीन को जब्त किया गया। गिरफ्तार बालू माफिया की पहचान बिहटा के केल्हनपुर निवासी बालू कारोबारी पप्पु यादव का छोटे भाई अजय कुमार उर्फ छोटू यादव के रूप में की जा रही है।
वही इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बिहटा के लई बाजार के एक दुकान में बालू के अवैध कारोबार को लेकर नकली चालान बनाकर बालू का कारोबार किया जा रहा है जिसके बाद जिला खनन विभाग और स्थानीय पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 2.50लाख नगद रुपया एक मोबाइल फोन ,पैसे गिनने वाला मशीन, प्रिंटर और दो लैपटॉप बरामद किया गया।फिलहाल गिरफ्तार यूवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।