बिहार में साइबर फ्रॉड का आतंकी कनेक्शन, एक शख्स के अकाउंट में पाकिस्तान से 70 लाख की फंडिंग

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Tue, 14 Nov 2023 08:43:19 PM IST

बिहार में साइबर फ्रॉड का आतंकी कनेक्शन, एक शख्स के अकाउंट में पाकिस्तान से 70 लाख की फंडिंग

- फ़ोटो

DESK:  बेतिया के रहने वाले इजहारुल हुसैन ने गाजियाबाद के रियाजुद्दीन के बैंक अकाउंट में पाकिस्तान से 70 लाख रुपये मंगवाये। रियाजुद्दीन से उसके बैंक अकाउंट को उसने कब्जे में लिया था और इसके एवज में 10 हजार रुपया महीना पेमेंट करता था। किराये पर लिये गये केनरा बैंक के अकाउंट में इजहारुल हुसैन ने 70 लाख रुपये पाकिस्तान से इस अकाउंट में ट्रांसफर कराया था।


यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश में आतंकी वारदात के लिए टेरर फंडिग डिकोड किया और पूछताछ के बाद बेतिया पहुंची लेकिन छापेमारी में यूपी एसटीएस को सफलता नहीं मिली। इजहारुल नशे की हालत में था जिसे बेतिया पुलिस ने उत्पाद एक्ट में दबोचा। पाकिस्तानी फंडिग का पर्दाफाश यूपी एटीएस ने बेतिया में किया है।


 जहां से आरोपी इजहारुल को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले की जांच के लिए पहुंची यूपी एटीएस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। नशा टूटने बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। इजहारुल का पाकिस्तान से कनेक्शन आने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। नरकटियागंज एसडीपीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।