Bihar News: बिहार कांग्रेस कैसे होगी जिंदा..नेता मैदान में उतरते ही नहीं ! कन्हैया कुमार हैं NSUI प्रभारी...आज इस संगठन ने विधानसभा का घेराव किया, राजधानी में रहने के बावजूद वे प्रोटेस्ट से दूर रहे... सहरसा के दो मजदूरों की ओडिशा में संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar News: खेत में अचानक टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली तार, करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत गोपालगंज में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पर दर्जनों कुत्तों का जानलेवा हमला, हालत गंभीर Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Thailand-Cambodia Conflict: कंबोडिया और थाईलैंड में जंग तेज, एक F-16 तबाह; अब तक 9 की मौत INDvsENG: ऋषभ पंत का सीरीज से बाहर होना तय, उनकी जगह बिहार के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Apr 2023 08:58:41 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार में रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा की आग अब धीरे- धीरे कम होती हुई नजर आ रही है। इस बीच, बिहारशरीफ में अमन-चैन बहाल करने के मकसद से आज बुधवार को भी सद्भावना मार्च निकाला जाएगा। जिसमें सभी धर्मों के स्थानीय धर्मगुरु शामिल होकर लोगों से शांति की अपील करेंगे। पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय धर्मगुरु सहित आम लोग बुधवार सुबह 10 बजे सद्भावना मार्च निकालेंगे।
वहीं, नालंदा जिला के हिंसा प्रभावित बिहारशरीफ में स्थिति सामान्य करने के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है। इसके साथ ही इस मामले की जांच को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में SIT का हुआ गठन। यह टीम इस पूरे मामले की जांच कर डीजीपी को अपना रिपोर्ट देगी। इसके साथ ही नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 130 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सद्भावना यात्रा के माध्यम से स्थिति सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
इसके साथ ही बिहारशरीफ में कई तरह की अफवाहें भी लोगों के बीच फैल रही है। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी गई है। पुलिस ने 5 अफवाह और उसके तथ्यों को जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि, शोभा यात्रा के दौरान किसी महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ की कोई घटना नहीं हुई। किसी भी महिला, पुरुष, बच्चे के लापता होने की कोई शिकायत अब तक नहीं आई है।
बसों से एक धर्म विशेष के व्यक्तियों को उतारकर क्षति पहुंचाई जा रही है? इस पर पुलिस ने तथ्य जारी किया, इस प्रकार की किसी भी घटना की जानकारी कोई भी प्राइवेट या सरकारी बस के ड्राइवरों से नहीं मिली है।जिले में हिंसक घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इस पर पुलिस ने तथ्य जारी किया, जिले में अभी तक सिर्फ 1 व्यक्ति की मौत 31 मार्च के बाद की घटनाओं में हुई है। बिहारशरीफ और उसके अगल-बगल के किसी भी इलाके में हुए हिंसक घटनाओं के कारण किसी ने भी पलायन नहीं किया है।
इधर, आज भी बिहारशरीफ में इंटरनेट सेवा शुक्रवार से ही बंद हैं। बच्चों के स्कूल-कोचिंग को भी चार अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, आज से दोपहर 2 बजे तक दुकानें भी खुलेंगी। इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं। केंद्र ने बिहार में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की दस बटालियनें भेजी हैं।