बिहार में आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

PATNA : मौसम विभाग ने बुधवार को बिहार के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है।


मौसम विभाग  के तरफ से यह जानकारी दी गई है कि खासकर दक्षिण पश्चिम बिहार में भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तर-मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में वज्रपात की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।


दरअसल, बांग्लादेश के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा झारखंड में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है।


मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के कई जिलों खासकर पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जमुई, शेखपुरा, भागलपुर, नवादा, लखीसराय, बांका, जहानाबाद, बक्सर, अरवल और नालंदा में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ मेघ गर्जन और आकशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।


पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर वज्रपात के साथ बिजली गिरने की संभावना है।


कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। राज्य के उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर वज्रपात के साथ बिजली गिरने की संभावना है।