GAYA: गया में पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष के गोदाम से 15 लाख रुपये की चोरी हो गयी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां बीती रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिस गोदाम में 15 लाख कैश की चोरी हुई वो डालडा और तेल के होलसेल व्यवसायी और गया चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष संजय भारद्वाज का है।
गया में भीषण चोरी की घटना
अज्ञात चोरों ने गोदाम का मेन शटर को काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने गोदाम में रखे तिजोरी लॉकर और कैश बॉक्स तोड़ दिए। चोर लगभग 15 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। यह नकदी पिछले दो दिन की बिक्री की थी। चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष के गोदाम को बनाया निशाना
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया है कि इस घटना में जो भी शामिल होंगे सभी की गिरफ्तारी होगी। वही इस घटना से गया के व्यवसायियों में काफी रोष व्याप्त है। व्यवसायी इस घटना की निंदा कर रहे हैं और इलाके में गश्ती को लेकर पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।
डालडा और तेल के होलसेलर संजय भारद्वाज ने की कार्रवाई की मांग
संजय भारद्वाज गया चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि वो डालडा और तेल के होलसेलर हैं। उनके गोदाम से सटर को पहले काटा गया फिर गोदाम में रखे लोहे के तिजोरी और गल्ला को तोड़कर उसमें रखे 15 लाख कैश बदमाशों ने चोरी कर ली और सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गये। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
गया से नितम राज की रिपोर्ट