PATNA: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कमला नेहरू नगर में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े ही तामझाम के साथ करीब एक सप्ताह पहले एक टीओपी यानी अस्थाई पुलिस केंद्र खोला गया था लेकिन अब वहां शादी ब्याह का खाना बनाया जाता है और एक सप्ताह के भीतर ही टीओपी बंद हो चुका है।
दरअसल, पटना का कमला नेहरू नगर इलाका इन दिनों अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया था। इस इलाके में नशे का कारोबार खुलेआम फल फूल रहा था। कुल मिलाकर यह पूरा इलाका अपराध का हॉटस्पॉट बन गया था। यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए थे कि गुमशुदा बच्ची को तलाश करने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला तक बोल दिया था। अपराधियों के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
जिस लड़की को नशेड़ियों ने गायब कर दिया था उसे पुलिस अबतक तलाश नहीं कर सकी है। इस इलाके में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 8 दिन पहले ही पटना की सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने टीओपी का उद्घाटन किया था लेकिन अब वह बंद हो चुका है।
उद्घाटन के वक्त पुलिस ने दावा किया था कि टीओपी खुलने से इलाके में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुरुआत में दो तीन दिन तक पुलिसकर्मी तैनात दिखे लेकिन धीरे-धीरे टीओपी से पुलिसकर्मी गायब हो गए और अब यहां शादी ब्याह का खाना बनाया जाता है।