ब्रेकिंग न्यूज़

Nitish Kumar Oath Ceremony : नीतीश कुमार का ऐतिहासिक शपथग्रहण आज, 50 मिनट के शुभ मुहूर्त में लेंगे शपथ CM Shapath Grahan: CM हाउस से निकला नीतीश कुमार का परिवार, शपथ समारोह में होंगे शामिल Anant Singh Bail : मोकामा विधायक अनंत सिंह की जमानत पर आज फैसला, क्या शपथ ग्रहण वाले दिन जेल से बाहर आएंगे ‘छोटे सरकार’? Cabinet Expansion Bihar : बिहार की राजनीति में नई हलचल, उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश बन सकते हैं मंत्री Bihar News: बिहार के इस जिले में पढाई के बीच धंसा स्कूल का फर्श, कई छात्र-छात्राएं घायल Bihar cabinet expansion : बिहार में भाजपा के नए मंत्रियों की एंट्री तय, जानिए पूरी लिस्ट और राजनीतिक समीकरण Oath Ceremony: PM मोदी हेलीकॉप्टर से सीधे पहुंचेंगे गांधी मैदान, जट-जटिन और झिझिया से सजेगा शपथ समारोह Bihar Cabinet Expansion : बिहार में आज 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, जदयू के 7 नेता भी बनेंगे मंत्री; देखें पूरी लिस्ट बिहार कैबिनेट विस्तार: नीतीश की नई कैबिनेट में आज 15 विधायक लेने जा रहे मंत्री पद की शपथ; लिस्ट में इन लोगों का नाम शामिल CM Oath Ceremony: लिट्टी-चोखा और मखाने की खीर के साथ बिहारी व्यंजन, शपथ समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी

Panorama sports season 7: खिलाड़ियों के लिए संजीवनी साबित हुईं पनोरमा स्पोर्ट्स, खुद के लिए स्पोर्ट्स किट जरूर खरीदे प्लेयर्स: संजीव मिश्रा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Nov 2024 05:45:43 PM IST

Panorama sports season 7: खिलाड़ियों के लिए संजीवनी साबित हुईं पनोरमा स्पोर्ट्स, खुद के लिए स्पोर्ट्स किट जरूर खरीदे प्लेयर्स:  संजीव मिश्रा

- फ़ोटो

PURNEA: पिछले 62 दिनों से ई-होम्स पनोरमा के स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स और उसके बाद जिला स्कूल मैदान पर आयोजित हुईं बिहार के ओलम्पिक पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का हुआ शानदार और रंगारंग समापन। 21 सितंबर 2022 को शुरू हुए इस खेल आयोजन में 13 अलग-अलग खेलो के 39 विधाओं में आयोजित हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभी खेलो के विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान के प्रतिभागी सहित टीमों को पूर्णिया नगर की मेयर विभा कुमारी, राकेश कुमार, अनत भारती के उपस्थिति में मेडल, ट्रॉफी, नकद पुरस्कार राशि दिया गया। 


इस अवसर पर पूर्णिया नगर की मेयर श्रीमती विभा देवी ने संजीव मिश्रा का साधुवाद करते हुए कहा की पनोरमा ग्रुप द्वारा किया जा रहा ये प्रयास पूर्णिया सहित आसपास के क्षेत्र के लिए एक मिल का पत्थर साबित हो रहा हैं, इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को अपने अंदर के प्रतिभा को दिखाने का पूरा मौका मिलता हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा जी ने पुरे खेल कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, आयोजन को सफलता दिलाने वाले आयोजन समिति के सदस्य, निर्णायक, पत्रकारगण को मंच पर सम्मानित करते हुए बताये की सबो के समर्पित भावना और तन्मयता से ही इतना बड़ा आयोजन संभव हो पाता हैं। 


साथ ही उन्होंने कहा की पनोरमा स्पोर्ट्स में पूर्णिया और आसपास के सभी जिलों सहित बिहार के अन्य जिले एवं बिहार के बाहर की टीमों ने शिरकत करके इस आयोजन को राष्ट्रीय पहचान दिला दी हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में भावुक होते हुए संजीव मिश्रा ने कहा की अगले आयोजन को और बेहतर बनाने का प्रयास करूंगा। वंही आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया की पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में बेडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स, फुटबॉल सहित क्रिकेट के अलग-अलग आयु वर्ग यथा ओपन ऑल, अंडर-19, अंडर-17, अंडर-14, अंडर-11, एवं अंडर 7 के खिलाड़ियों के बीच कुल बीस लाख उनहतर हजार सात सौ रूपये को कोटी वार सभी विजय खिलाड़ियों के बीच वितरित किया गया हैं। 


श्री झा ने यह भी बताया की पुरस्कार वितरण के साथ साथ खेल के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले पूर्णिया नगर के सम्मानित नागरिकों, राज्य स्तरीय खेल में भाग लेकर पूर्णिया के लिए मेडल जितने वाले खिलाड़ियों के साथ रगबी खेल की अंतराष्ट्रीय खिलाडी अंशु कुमारी एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य मंचसीन अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।