Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन बिहार में प्रेम की मिसाल: पति की मौत के दो घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, दोनों ने एकसाथ दुनिया को कहा अलविदा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इतनी महिला उम्मीदवारों ने मारी बाजी, विधानसभा में दिखेगी आधी आबादी की ताकत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Nov 2024 05:45:43 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पिछले 62 दिनों से ई-होम्स पनोरमा के स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स और उसके बाद जिला स्कूल मैदान पर आयोजित हुईं बिहार के ओलम्पिक पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का हुआ शानदार और रंगारंग समापन। 21 सितंबर 2022 को शुरू हुए इस खेल आयोजन में 13 अलग-अलग खेलो के 39 विधाओं में आयोजित हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभी खेलो के विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान के प्रतिभागी सहित टीमों को पूर्णिया नगर की मेयर विभा कुमारी, राकेश कुमार, अनत भारती के उपस्थिति में मेडल, ट्रॉफी, नकद पुरस्कार राशि दिया गया।
इस अवसर पर पूर्णिया नगर की मेयर श्रीमती विभा देवी ने संजीव मिश्रा का साधुवाद करते हुए कहा की पनोरमा ग्रुप द्वारा किया जा रहा ये प्रयास पूर्णिया सहित आसपास के क्षेत्र के लिए एक मिल का पत्थर साबित हो रहा हैं, इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को अपने अंदर के प्रतिभा को दिखाने का पूरा मौका मिलता हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा जी ने पुरे खेल कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, आयोजन को सफलता दिलाने वाले आयोजन समिति के सदस्य, निर्णायक, पत्रकारगण को मंच पर सम्मानित करते हुए बताये की सबो के समर्पित भावना और तन्मयता से ही इतना बड़ा आयोजन संभव हो पाता हैं।
साथ ही उन्होंने कहा की पनोरमा स्पोर्ट्स में पूर्णिया और आसपास के सभी जिलों सहित बिहार के अन्य जिले एवं बिहार के बाहर की टीमों ने शिरकत करके इस आयोजन को राष्ट्रीय पहचान दिला दी हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में भावुक होते हुए संजीव मिश्रा ने कहा की अगले आयोजन को और बेहतर बनाने का प्रयास करूंगा। वंही आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया की पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में बेडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स, फुटबॉल सहित क्रिकेट के अलग-अलग आयु वर्ग यथा ओपन ऑल, अंडर-19, अंडर-17, अंडर-14, अंडर-11, एवं अंडर 7 के खिलाड़ियों के बीच कुल बीस लाख उनहतर हजार सात सौ रूपये को कोटी वार सभी विजय खिलाड़ियों के बीच वितरित किया गया हैं।
श्री झा ने यह भी बताया की पुरस्कार वितरण के साथ साथ खेल के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले पूर्णिया नगर के सम्मानित नागरिकों, राज्य स्तरीय खेल में भाग लेकर पूर्णिया के लिए मेडल जितने वाले खिलाड़ियों के साथ रगबी खेल की अंतराष्ट्रीय खिलाडी अंशु कुमारी एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य मंचसीन अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।


