बिहार: घर से लापता युवक की ट्रेन से कटकर मौत, सामने आया मौत का LIVE वीडियो

बिहार: घर से लापता युवक की ट्रेन से कटकर मौत, सामने आया मौत का LIVE वीडियो

SAHARSA: सहरसा में पिछले तीन दिन से लापता युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक का शव सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी स्थित लीची बगान के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद किया गया है। युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 


मृतक की पहचान शहर के विद्यापति नगर गंगजला निवासी आशा सिंह और अजीत सिंह के बेटे निखिल आनंद के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है हालांकि छानबीन में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। जिसके बाद ट्रेन से कटने की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि यह एक्सीडेंट है, हत्या की कोई बात नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मृतक की मां आशा सिंह ने सदर थाना में अपने बेटे के लापता होने की प्रथिमिकी दर्ज कराई थी। आवेदन में उन्होंने बताया था कि निखिल आनंद शनिवार 31 अगस्त की रात करीब 10 बजे अपने आवास से यह बोलकर निकला कि 10 मिनट में आते हैं लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। इसी बीच रेलवे ट्रैक के पास से निखिल का शव मिलने की खबर परिजनों को मिली। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।