बिहार: बाइक सवार युवक की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सिर में दाग दी तीन गोलियां; गुस्साए लोगों ने किया भारी हंगामा

बिहार: बाइक सवार युवक की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सिर में दाग दी तीन गोलियां; गुस्साए लोगों ने किया भारी हंगामा

JAMUI: बिहार में अपराधी एक के बाद एक हत्या की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना जमुई से सामने आई है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने बीच सड़क पर बाइक सवार युवक को तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झंझरी मोड़ के पास की है।


मृतक की पहचान कोल्हाना पंचायत के साँपो गांव निवासी रामचन्द्र यादव के 40 वर्षीय बेटे पप्पू यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सर्वे को लेकर जमीन से जुड़े कुछ कागजात की जांच पड़ताल के लिए पप्पू यादव अलीगंज आया था। तीन बजे चाय पीकर अपनी बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था, तभी झंझरी मोड़ के पास बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही चंद्रदीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जोरदार हंगामा मचाया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सतीश सुमन के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।