1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Oct 2022 09:20:25 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
मृतक युवक की पहचान लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र स्थित सेठना गांव निवासी ढलढल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को इलाके के लोग दुर्गापूजा का मेला देखने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर सड़क के बीचो बीच मृत पड़े शख्स पर पड़ी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर युवक की बाइक खड़ी पाई गई।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक की जेब से चार गोलियां बरामद की है। गोली मिलने के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक आपराधिक प्रवृति का होगा और वर्चस्व को लेकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई होगी।