ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

बिहार : वर्ल्ड के सबसे बड़े एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता का आयोजन, CM नीतीश करेंगे शुभारंभ

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Feb 2023 12:59:16 PM IST

बिहार :  वर्ल्ड  के सबसे बड़े एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता का आयोजन, CM नीतीश करेंगे शुभारंभ

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में विश्व का सबसे  बड़ी एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 9 फरवरी से पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जाएगा। 9 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राष्ट्रीय एंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स का उद्धाटन किया जाएगा।  इस आयोजन में कई राज्यों के खिलाड़ियों को अपनी खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। 


बता दें कि, बिहार को पहली बार विश्व की सबसे बड़ी एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 फरवरी तक होगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन कंकड़बाग में स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जाएगा। साथ ही इस आयोजन के तहत बिहार में राष्ट्रीय स्तर के अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 600 जिलों से 8 हजार बच्चे आ रहे हैं। कुल 38 जिलों के अलावे दो पुलिस जिसे की टीम भी हिस्सा लेगी। इस आयोजन में कई एथलेटिक्स खिलाड़ी भी मौजुद होंगे।


दरअसल, इस प्रतियोगिता के माध्यम से 8 हजार खिलाड़ियों में से 250 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिसके बाद चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का चयन 14 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोचों की निगरानी में की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देकर ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा। लड़का और लड़की वर्ग में अंदर 14 और अंडर 16 के खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। बिहार के ओर से इस प्रतियोगिता में 312 लड़के और 201 लड़कियां शामिल होंगी। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और एथलीट पीटी ऊषा, अंजू बॉबी जॉर्ज और हिमा दास शामिल होंगी। 


आपको बता दें कि, बिहार में पहली बार इस खेल का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर पूरी सरकार के सभी  विभाग तैयारी में जुट गए है। साथ ही खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है। पुरुष खिलाड़ियों को मालसलामी में तो वहीं बच्चियों को पाटलिपुत्र खेल परिसर में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों के जिले से खिलाड़ी ट्रायल के बाद आते हैं। जिसके बाद चुनें गए खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा।