PATNA: बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर भारी बवाल हो गया। विपक्ष के विधायक सत्तापक्ष के तरफ़ आकर बैठ गए। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच खूब नोकझोंक हुई। आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र सीएम की कुर्सी तक पहुंच गए। मार्शल ने विदायक को जबरन खींचकर हटाया। भारी हंगामे के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
दरअसल, चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान आरजेडी विधायक आलोक मेहता ने सदन में सिटिंग अरेजमेंट को लेकर सवाल उठाया। जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और बेल में जा पहुंचे। इस दौरान आरजेडी विदायक भाई बीरेंद्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी तक जा पहुंचे और जोरदार हंगामा करने लगे।
विपक्ष के अन्य विधायकों ने भी आरजेडी विधायक का साथ दिया औऱ सिटिंग अरेंजमेट को लेकर बवाल कर दिया। इस दौरान विपक्ष के विधायक सत्तापक्ष की तरफ़ आकर बैठ गए और पक्ष-विपक्ष के बीच खूब नोकझोंक हुई। राजद विधायक भाई वीरेंद्र तो सीएम नीतीश की जगह लकड़ी पर जाकर बैठ गए।
बाद में मार्शन द्वारा भाई बीरेंद्र समेत सभी विधायकों को वहां से जबरन हटाया। भारी हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।