ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड बिहार सरकार की बड़ी पहल: 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के खातों में DBT से ₹1227 करोड़ भेजेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Bihar Crime News: बिहार में 13 लाख की कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त, लग्जरी कार और पिकअप वैन से पहुंची थी बड़ी खेप गोपाल खेमका की हत्या की प्लानिंग 1.5 माह पहले बनी...मर्डर के बाद बाकी पैसा दिय़ा गया, अपने इस मित्र के साथ हर दिन बांकीपुर क्लब जाते थे 'खेमका'

बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा, 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 2 नवंबर को आएगा रिजल्ट

1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Sep 2021 10:47:02 AM IST

बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा, 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 2 नवंबर को आएगा रिजल्ट

- फ़ोटो

PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. बिहार विधानसभा की कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी.


भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर पर होने वाले मतदान का परिणाम दो नवंबर को आएगा. इन दोनों सीटों के लिए एक अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. आठ अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी जबकि 16 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं. 30 को वोटिंग के बाद 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा और 5 नवंबर से पहले उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 


बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी उपचुनाव होगा. तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि  कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर की दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी. इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले दिनों बाढ़ का जायजा लेने कुशेश्वरस्थान गए भी थे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और कुशेश्वरस्थान को विकसित करने और बाढ़ से निजात दिलाने का भी भरोसा दिलाया था. 


इससे पहले बिहार के मुखयमंत्री नीतीश कुमार ने भी तारापुर जाकर हालात का जायजा लिया था. जेडीयू किसी भी कीमत पर दोनों सीटिंग सीटें फिर से हासिल करना चाहती है. बिहार में भले ही एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में है लेकिन जेडीयू के तीसरे नंबर पर आने को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं. आपको बता दें कि ये दोनों सीटे जेडीयू कोटे की है. जेडीयू इसे किसी कीमत पर फिर से हासिल करना चाहता है क्योंकि उसे पता है कि राजनीति में दो सिटिंग सीटें हार जाने का संदेश क्या होता है. इसलिए पार्टी ने दोनों सीटों पर जीत को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है.


मुंगेर का तारापुर और दरभंगा का कुशेश्वर स्थान, दोनों विधानसभा सीटें विधायकों की हुई अचानक मौत के बाद खाली हुई है. पिछले 19 अप्रैल को तारापुर के विधायक और पूर्व मंत्री मेवा चौधरी की कोरोना से हुए मौत के बाद यह सीट खाली हो गई है. वहीं कुशेश्वर स्थान के विधायक शशि भूषण हजारी की मौत के बाद यह सीट खाली हो गई है. नीतीश कुमार ने दोनों जगह अभी से दौरे शुरू कर दिए हैं.