PATNA : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के तेवर गरम दिख रहे हैं. विपक्षी दल के विधायक लगातार अलग-अलग मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वाम दलों के विधायकों ने आज कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार का घेराव किया है.
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे वाम दलों के विधायकों ने आज जहरीली शराब से हुई मौतों और किसानों के मुद्दे को उठाया है. इसके अलावा विधायकों ने नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट पर भी सरकार पर हमला बोला.
सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि बिहार में किसानों की स्थिति भी बदहाल है. किसानों को खेती करने के लिए खाद तक नहीं मिल पा रहा है. भ्रष्टाचार भी चरम पर है. शिक्षा-रोजगार की भी स्थिति बिहार में बेहाल हो चुकी है. बिहार अब फिसड्डी ही नहीं बल्कि बीमारू राज्य हो गया है. सीएम नीतीश को इन सभी मुद्दों पर विचार करना चाहिए.