PATNA: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा के बाहर विपक्ष ने प्रदर्शन किया है. JNU के मुद्दे पर विपक्ष ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. वाम दल के साथ कांग्रेस और आरजेडी ने JNU के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने की सीएम नीतीश कुमार से मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा जेएनयू के समर्थन में प्रस्ताव पास करे.
जेएनयू के छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में विपक्ष ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए वाम दल के नेताओं ने पीएम मोदी पर शिक्षा के निजीकरण की साजिश का आरोप लगाया है.
वाम दल के नेताओं ने कहा कि गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए बीजेपी की सरकार ने जेएनयू में फीस बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रही छात्राओं के साथ बदसलूकी की है, इसलिए दिल्ली पुलिस पर मुकदमा किया जाना चाहिए.