बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, देखिये LIVE

बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, देखिये LIVE

PATNA : बिहार विधानसभा भवन ने आज अपने सौ साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर बिहार विधान मंडल के सेंट्रल हॉल में शताब्दी समारोह और प्रबोधन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. समारोह को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश ने किया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सीएम को सम्मानित किया. हालांकि शताब्दी समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे हैं. तेज प्रताप यादव भी अबतक समारोह में नहीं हुए हैं. उद्घाटन के समय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, संसदीय मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद हैं.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधासनभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि आज से ठीक 100 साल पहले बिहार विधानसभा भवन में लोकतंत्र की पहली बैठक हुई थी. आज का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक है. यह भवन कई ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है. उन्होंने पूरे साल शताब्दी समारोह के आयोजन होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की भी इस मौके पर चिट्ठी आई है. उन्होंने बिहारवासियों को इस ऐतिहासिक दिन बधाई दी है. 




आपको बता दें कि बिहार विधानसभा ने अपने स्वर्णिम इतिहास के 100 साल पूरे कर लिए हैं. आज से ठीक 100 साल पहले 7 फरवरी 1921 को बिहार विधान सभा की पहली बैठक आयोजित हुई थी. पहले सत्र और उसके लिए अधिसूचित भवन में पहली बैठक का आयोजन किया गया था. उसके पहले बिहार उड़ीसा विधान परिषद कहलाता था.