PATNA :बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. विधानसभा में आज सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी. साथी-साथ सरकार की तरफ से विनियोग विधेयक भी सदन में आज पेश किया जाएगा. विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे प्रश्नोत्तर काल के साथ शुरू होगी. सदन में आज दो ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब होगा.
विधायक अजय कुमार, अख्तरुल इस्लाम शाहीन समेत अन्य सदस्यों के द्वारा ध्यानकर्षण सूचना पर कृषि विभाग की तरफ से सदन में जवाब होगा. जबकि सरकार की तरफ से जल संसाधन विभाग विधायक अख्तरुल इमान, शाहनवाज और मोहम्मद अंजार नईमी के ध्यानाकर्षण सूचना पर जवाब देगा. विधानसभा में आज सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी. वित्त मंत्री कार्य किशोर प्रसाद सदन में सीएजी की रिपोर्ट को रखेंगे. इसके अलावे सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बिहार लोकायुक्त अधिनियम की वार्षिक रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी. आपदा प्रबंधन, विधिक सेवा प्राधिकार, बिहार राज्य भंडार निगम की तरफ से भी रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी.
उधर बिहार विधान परिषद में आज दोपहर 12:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. प्रश्न उत्तर काल सबसे पहले लिए जाएंगे. इसके बाद परिषद में सीएजी रिपोर्ट रखी जाएगी. विधान परिषद में आज बिहार भूमि दाखिल खारिज संशोधन विधेयक 2021 से पेश किया जाएगा. जबकि 2 ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब होगा. बिहार के मखाना को वैश्विक पहचान यानी जी आई टैग जल्द दिलाने से जुड़ी ध्यानाकर्षण सूचना पर सदन में सरकार जवाब देगी. जबकि बिहार के विश्वविद्यालयों में कुल सचिव के पद पर बिहार शिक्षा सेवा कोटि के पदाधिकारियों की पोस्टिंग से जुड़ी ध्यानाकर्षण सूचना पर भी सरकार जवाब देगी.