बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 54% मतदान, यहां देखिए 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग का पूरा आंकड़ा

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 54% मतदान, यहां देखिए 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग का पूरा आंकड़ा

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को वोटिंग हुई. बिहार के 17 जिलों के कुल 94 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. चुनाव आयोग की ओर से पेश किये गए आंकड़े के मुताबिक दूसरे चरण में 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले चुनाव में इन सभी सीटों पर कुल 56.17% वोटिंग हुई थी.  चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक पटना के मनेर सीट पर सबसे जयादा 61.5% और सबसे कम कुम्हरार सीट पर मात्रा 33.15% वोटिंग हुई है. इस खबर में नीचे सभी 94 सीटों पर वोटिंग का पूरा आंकड़ा दिया गया है.


बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 146 महिला और एक ट्रान्सजेण्डर उम्मीदवार शामिल हैं. सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार महाराजगंज और सबसे कम 4 उम्मीदवार दरौली सीट पर हैं. आपको बता दें कि इस फेज में सबसे ज्यादा 52 सीटों पर राजद, 44-44 पर भाजपा और लोजपा चुनाव लड़ रही है. जदयू 34 और कांग्रेस 22 सीटों पर मैदान में है. 


बिहार में पहले की तुलना में दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा. सेकंड फेज में चुनाव लड़ रहे 1463 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो गई है. कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने वोटिंग का समय एक घंटे बढ़ाया है. दरभंगा के कुशेश्वर स्थान, गौड़ा बौराम और मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारु, साहेबगंज वैशाली के राघोपुर, खगड़िया के अलौली और बेलदौर में मतदान का समय अन्य बूथों से अलग रहा, यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ. दूसरे चरण के मतदान में इन विधानसभा के अलावा जो भी विधानसभा हैं, वहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई.