बिहार उपचुनाव: जानिए वोटिंग का LIVE अपडेट

बिहार उपचुनाव: जानिए वोटिंग का LIVE अपडेट

PATNA : पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए सुबह के सात बजे से वोटिंग हो रही है. सभी बूथों पर शांती पूर्वक मतदान हो रहा है. हालांकि, शुरुआती घंटों में वोटिंग को लेकर जनता में ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है वोटर पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं.

दोपहर 5 बजे तक समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 45 फीसदी वोट पड़े. वहीं, किशनगंज विधानसभा में  59.18 फीसदी, सिमरी बख्तियारपुर में  52.5 फीसदी, दरौंदा में  40 फीसदी, नाथनगर में  43.49 फीसदी और बेलहर में 53.49 फीसदी पड़े वोट. बांका के बेलहर में मतदान का खत्म हो गया है. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक इस सीट पर वोट डाले गए. वहीं सिमरी बख्तियारपुर में भी उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. 

बता दें कि सुबह के 7 बजे से  ही सभी सीटों पर वोटिंग का दौर शुरू है. मतदान केंद्रों से लेकर सड़क तक भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. शाम 5 बजे तक कहीं से भी हिंसा की खबर नहीं है. वोटिंग शुरू होते ही कई बूथों से ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली थी, जिसे बदल दिया गया है.