ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

बिहार: ट्यूशन के बहाने नाबालिग बच्चियों को घर पर बुलाकर करता था गंदा काम, केस दर्ज होने के बाद आरोपी टीचर हुआ फरार

1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Feb 2022 02:25:40 PM IST

 बिहार: ट्यूशन के बहाने नाबालिग बच्चियों को घर पर बुलाकर करता था गंदा काम, केस दर्ज होने के बाद आरोपी टीचर हुआ फरार

- फ़ोटो

JAMUI: गुरु शिष्य का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता होता है। इन्हें मां बाप से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। वे बच्चों को जीवन की राह दिखाते हैं। पढ़ना लिखना सिखाते और उनके भविष्य को संवारने का काम करते हैं। लेकिन बिहार के जमुई जिले में इस रिश्ते को शर्मसार करने का काम एक टीचर ने किया है। ट्यूशन पढ़ाने के दौरान मासूम बच्चों के साथ गंदा काम करते हुए बच्चों को सेक्स के लिए प्रेरित करने का मामला सामने आने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया है। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए टीम का भी गठन किया गया है।


जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है जहां 23 साल का शिक्षक अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन बढ़ाया करता था। टीचर की गंदी हरकत से परेशान नाबालिग बच्चियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने और यौन उत्पीड़न किए जाने का खुलासा होते ही पीड़ित 9 बच्चियों के परिजनों ने इस बात की लिखित शिकायत लक्ष्मीपुर थाने में दर्ज करायी। बता दें कि सभी 9 बच्चियां दलित समाज से आती हैं। परिजनों ने आरोपी सिंटू कुमार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। थाने में रिपोर्ट दर्ज थाने में दर्ज शिकायत के बाद जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची लेकिन वह मौके से फरार हो गया।


बताया जाता है कि सिंटू कुमार गांव के छोटे-छोटे बच्चों को अपने घर पर ही ट्यूशन पढ़ाया करता था। वह इस दौरान नाबालिग बच्चियों के साथ गंदा और अश्लील काम करता था। गांव की कई मासूम बच्चियों के साथ वह गंदा काम कर चुका था। इस बात का खुलासा तब जब एक बच्ची ने अपनी मां से कहा कि वह ट्यूशन पढने नहीं जाएगी सिंटू सर गंदा काम करते हैं। ट्यूशन पढ़ने के लिए जो बच्चियां जाती थी उन सभी की उम्र 5 साल से 8 साल के बीच है। बच्चियों ने बताया कि सिंटू सर सभी को छूट्टी दे देते थे और किसी एक को रुकने के लिए कहते थे। जब सभी चले जाते थे तब फिर गंदी हरकते करते थे। 


यह सब कई महीनों से चल रहा था। एक बच्ची ने जब यह बात अपने माता-पिता को बताया तो उन्हें तो विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जब धीरे-धीरे इस तरह की शिकायत करने वाली बच्चियों की संख्या बढ़ गयी तब परिजन आक्रोशित हो गये और सिंटू कुमार के घरवालों से शिकायत करने पहुंच गये लेकिन उसके परिवारवालों ने बच्चियों के परिजनों की बात को गलत बताते हुए मारपीट पर उतारु हो गये और धमकी देने लगे। जिसके बाद बच्चियों के परिजन लक्ष्मीपुर थाना पहुंच गये और आरोपी सिंटू कुमार के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। बच्चियों के परिजन आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे है। वही केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर गयी थी लेकिन वह मौके से फरार हो गया। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।