बिहार: ट्रक और हाइवा की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

बिहार: ट्रक और हाइवा की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

JAMUI: बड़ी खबर जमुई से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर पंच पहाड़ी के पास की है। यहां तेज रफ्तार से आ रही ट्रक और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 


तीनों मृतकों की पहचान सिंकदरा निवासी हाइवा चालक तस्लीम गुड्डन खान और खैरा के दाबिल गांव निवासी सूरज कुमार और सिंटू कुमार के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों  की मदद से गाड़ी में फंसे मृतकों के शव को निकाल कर पोस्वाटमार्नेटम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।


बताया जा रहा है कि ट्रक जमुई से चकाई की ओर जा रहा था और हाइवा चकाई से जमुई की ओर आ रहा था। हाइवा जैसे ही भीटरा गांव के पास पहुंचा सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों मेंकोहराम मच गया है।