बिहार : स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी से शराब की हो रही थी तस्करी, वाहन जांच के दौरान पुलिस ने पकड़ा, 13 पेटी शराब बरामद

बिहार : स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी से शराब की हो रही थी तस्करी, वाहन जांच के दौरान पुलिस ने पकड़ा, 13 पेटी शराब बरामद

DESK : अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद कारोबारी शराब की तस्करी का नया-नया हथकंडा अपना रहे हैं। मामला हजारीबाग के बरही में सामने आया है, जहां शराब तस्कर बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग का साइन बोर्ड लगी गाड़ी का इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए कर रहे हैं। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली।


अवैश शराब कारोबारी बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग राज्य स्वास्थ्य समिति पटना का बोर्ड लगाकर शराब का अवैध कारोबार कर रहे थे। बरही थाना की पुलिस ने रसोईया धमना स्थित जीटी रोड पर छापेमारी कर गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी से पुलिस 13 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


पूरे मामले पर पुलिस निरीक्षक सह बरही थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शराब से लदी सूमो गाड़ी रसोईया धमना गांव स्थित जीटी रोड़ किनारे एक होटल के पास खड़ी थी। इसी दौरान पेट्रोलिंग टीम की नजर गाड़ी पर रखे शराब की पेटियों पर पड़ी। जैसे ही पुलिस गाड़ी के पास पहुंची0 चालक और उसमें सवार अन्य तस्कर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।


पुलिस ने गाड़ी के चालक और मालिक के खिलाफ बरही थाना में केस दर्ज कर लिया है। तस्करी में पकड़ी गई गाड़ी किसकी है और कहां की है इस बात की जानकारी पुलिस लगा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।