SAHARSA: जिले में तेजी से बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखते हुए सहरसा पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में आ गई हैं। पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक इनामी बदमाश को अरेस्ट किया है।
जानकारी के मुताबिक, बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी गुण सागर यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र से शातिर को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ अपहरण, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं। गिरफ्त में आया शातिर लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
बता दें कि पिछले दिनों महिषी थाना पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश शंभू यादव को उसके सहयोगी ललित यादव के साथ गिरफ्तार किया था। शंभू बीते 6 वर्षो से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले सहरसा और दरभंगा के विभिन्न थाने में दर्ज थे।