सांसद आजम खान को नोटिस भेजेगा बिहार राज्य महिला आयोग, रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 26 Jul 2019 12:48:42 PM IST

सांसद आजम खान को नोटिस भेजेगा बिहार राज्य महिला आयोग, रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

- फ़ोटो

PATNA: सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में यूपी के रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. इस मामले में अब बिहार राज्य महिला आयोग ने सांसद आजम खान को नोटिस भेजने का फैसला किया है. बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा है कि किसी महिला के विषय में ऐसी भावना रखने वाले शख्स पर आयोग सख्त कार्रवाई की मांग करता है. जिससे आने वाले समय में कोई भी जन प्रतिनिधि इस प्रकार की गंदी सोच रखने में भय महसूस करे. बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में ट्रिपल तलाक मामले में चर्चा के दौरान सांसद आजम खान ने आसन पर बैठी सांसद रमा देवी के खिलाफ भद्दी और द्विअर्थी टिप्पणी की. इस मामले को लेकर बीजेपी सांसदों ने लोकसभा में जमकर विरोध किया और आजम खान से माफी की मांग की. हालांकि आजम खान ने माफी तो नही मांगी लेकिन वो सदन से बिना बोले ही बाहर चले गए.