1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Mon, 25 Sep 2023 09:58:44 AM IST
- फ़ोटो
BAGHA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में मामलें में लोगों की जान पर नहीं बनती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बगहा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक स्कूली वैन अचानक से पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार,सोमवार की सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन पलट गई। स्कूल वैन में 11 बच्चे सवार थे। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन बच्चों का नाजुक स्थिति में इलाज चल रहा है।हादसा रामनगर के बभनौली में हुआ है। बताया गया कि स्टीयरिंग फेल होने के बाद हादसा हुआ है। गाड़ी जेपी पब्लिक स्कूल की है।