PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री पद पर सातवीं बार शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार राज भवन पहुंच गए हैं. राज भवन के राजेंद्र मंडपम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राज भवन पहुँच गए हैं.
नीतीश कुमार के अलावे जेडीयू और बीजेपी के साथ-साथ हिंदुस्तानी युवा मोर्चा और वीआईपी पार्टी के भी सदस्य आज कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इसके अलावा बिहार में दो डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी भी शपथ लेंगी.
जदयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल, शीला मंडल जबकि बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम के अलावे मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामसूरत राय, शिवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान शपथ लेंगे. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी भी शपथ लेंगे.
राजभवन पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिवादन किया है. कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले मंत्रियों से उन्होंने मुलाकात की है.