1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Sep 2022 03:16:10 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : जमुई में यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां शादी का झांसा देकर एक युवक दो वर्षों तक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। जब इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को मिली तो मामले को रफादफा करने के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने युवती की अस्मत की कीमत पांच लाख रुपए लगाई। पंचायत में इंसाफ नहीं मिलने के बाद युवती थाने पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र निवासी मो.मोहसीन ने शादी का झांसा देकर पीड़ित युवती को अपने जाल में फंसा लिया था। प्यार का सिलसिला आगे बढ़ा तो बाद शारीरिक संबंध तक पहुंच गया। आरोपी युवक पिछले दो वर्षों से युवती को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। इसी बीच इस बात की जानकारी लड़की के परिवजनों को लग गई। जब परिजनों ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी करने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया।
इस बात को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई। दोनों पक्ष के लोग पंचायत के समक्ष उपस्थित हुए। पंचायत ने प्रेमी और उसके परिजनों को पीड़िता को पांच लाख रुपए देकर मामले को रफादफा करने का फरमान सुना दिया। पंचायत से इंसाफ नहीं मिलते देख पीड़ित युवती पुलिस के पास पहुंची और आरोप के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। थाने में केस दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी मोहसीन और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।