ब्रेकिंग न्यूज़

फुहा फुटबॉल टूर्नामेंट: आरा एरोज ने बेरथ को ट्राईब्रेकर में हराया, समाजसेवी अजय सिंह ने दी बधाई Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता

बिहार से लेकर मलेशिया,अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में महापर्व छठ की धूम, डूबते सूर्य को छठव्रतियों ने दिया अर्घ्य

1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Wed, 10 Nov 2021 06:59:26 PM IST

बिहार से लेकर मलेशिया,अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में महापर्व छठ की धूम, डूबते सूर्य को छठव्रतियों ने दिया अर्घ्य

- फ़ोटो

BEGUSARAI: लोक आस्था का महापर्व छठ की छटा अब बिहार के साथ-साथ मलेशिया,अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में देखी जा रही है। बुधवार को जब हिंदुस्तान में दोपहर के करीब 12 बज रहे थे तब ऑस्ट्रेलिया में सूर्यास्त की बेला हो गई। बेगूसराय के नीरज कुमार दास ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में जब अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया तो वही अमेरिका में भी अर्घ्य दिया गया।


 इस मौके पर अमेरिका के गृह राज्य मंत्री, कई सांसद समेत बिहार और झारखंड के पांच सौ से अधिक लोग जमा हुए और सपरिवार सूर्य देव की आराधना की। उद्योगपति नीरज कुमार दास ने बताया कि उगते सूर्य की उपासना तो संसार का विधान है, लेकिन हम भारतीय ही अस्ताचल सूर्य की भी आराधना करते हैं और वो भी उगते सूर्य से पहले। 


उद्योगपति नीरज कुमार दास ने बताया कि अगर उदय का अस्त भौगोलिक नियम है तो अस्त का उदय प्राकृतिक और आध्यात्मिक सत्य। प्रकृति के अंतिम स्वरूप और ऊर्जा का अक्षुण्ण स्रोत सूर्य की आराधना का महापर्व छठ पूजा है। हम बिहार के लोग दुनिया के चाहे जिस भी हिस्से में चले जाएं अपनी संस्कृति को नहीं भूल सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हम लोगों ने बिहार-झारखंड महासभा करके एक ग्रुप बना रखा है। सचिव होने के नाते अधिक जिम्मेवारी हमारी होती है हम लोग यहां अपने देश की संस्कृति से जुड़े तमाम पर्व त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।


उन्होंने बताया कि अपने बिहार के लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मंगलवार को अपनी परंपरा के अनुसार हम लोगों ने खरना किया। उसके बाद बुधवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। बुधवार की देर रात जब हिंदुस्तान में रात का समय होगा तो मेलबर्न में सूर्योदय की बेला होगी और उस समय प्रातः कालीन अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा। 


इस अवसर पर बिहार झारखंड के सैकड़ों परिवार एकत्रित होकर जब छठ मनाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया वासी भी हमारे इस महापर्व में सहभागी बनते हैं। हिंदी गीत वे लोग भले ही नहीं गा पाते हैं, लेकिन हम लोगों के साथ-साथ वे सब भी शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत गुनगुनाते हैं, समझते हैं और आस्था में शरीक होते हैं। नीरज कुमार दास के पिता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयराम दास ने बताया कि यूं तो बिहार के इस महापर्व की देश-दुनिया में धूम मची है। 


लेकिन पिछले तीन वर्ष से नीरज मेलबर्न में अपने बिहार की संस्कृति की पताका लहरा रहे हैं। इस मौके पर वहां सिर्फ बेगूसराय नहीं, मोतिहारी समेत बिहार के विभिन्न हिस्सों के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के रहने वाले भी बिहार झारखंड महासभा के बैनर तले छठ मनाते हैं। यह छठ हमें हमारी संस्कृति और परंपरा को अक्षुण्ण में रखने का संदेश देती है, तभी तो बिहार के लोग जहां कहीं जाते हैं, वहीं पर छठ मनाते हैं।