RANCHI: झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर दूसरे राज्यों से चलने वाली ट्रेनों को माना जा रहा है. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने बिहार से झारखंड जाने वाली ट्रेनें के परिचालन पर रोक लगाने की रेलवे से मांग कर डाली. रेलवे ने हेमंत सोरेन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए 13 जुलाई से झारखंड जाने वाली सभी ट्रेनों को बंद करने का आदेश दे दिया है.
हेमंत ने रेलवे मंत्री को लिखा लेटर
हेमंत सोरेन ने कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था. इसमें अनुरोध किया गया था कि बिहार से झारखंड आनेवाली ट्रेनों को बंद किया जाए. झारखंड में संक्रमण रोकने के लिए बिहार से आनेवाली ट्रेनों का परिचालन बंद किया जाना बेहद जरूरी है. जिसके बाद रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के परिचालन बंद करने का फैसला किया है.
2 ट्रेनों होगी बंद
लॉकडाउन के बाद से बिहार से झारखंड के लिए दो ट्रेनें चल रही थी. इसमें पटना से रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और दानापुर-टाटानगर ट्रेन चल रही थी. जिससे 13 जुलाई से बंद कर दिया जाएगा. दोनों ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिल रही थी. क्योंकि बस सेवा बिहार से झारखंड फिलहाल बंद है.