PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती देते हुए चलती ट्रेन से बदमाशों ने एक आडीओ यानी ग्रामीण विकास पदाधिकारी को अगवा कर लिया है। अगवा पदाधिकारी का हाल ही में चयन हुआ था और वह ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बरौनी से गया जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, BPSC से चयनीत ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार कोसी एक्सप्रेस पर सवार होकर बरौनी से गया जा रहे थे। गया में उन्हें पद पर योगदान देना था लेकिन खुसरूपुर के पास अपराधियों ने चलती ट्रेन से दीपक कुमार को अगवा कर लिया।
दीपक ने खुद फोन कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी है। परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद से दीपक कुमार का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ आ रहा है। परिजनों ने घटना की जानकारी खुसरुपुर जीआरपी को दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।