KATIHAR: कटिहार में एक निजी स्कूल के हॉस्टल से पांचवीं के छात्र का संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के लोगों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है जबकि स्कूल प्रबंधन इसे सुसाइड बता रहा है। घटना मनसाही थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल की है।
मृतक छात्र की पहचान मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर के रहने वाले विष्णु मंडल के 13 वर्षीय पुत्र जिशु कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगते हुए कहा कि जिशु ने खुदकुशी नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है और स्कूल प्रबंधन मामले की लीपापोती में लगा हुआ है।
परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्चों के बीच लड़ाई होने के बाद जिशु को मौत के घाट उतार दिया गया है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।