PATNA : बक्सर के चौसा में गंगा नदी में 71 शव मिलने के बाद दो राज्यों बिहार औऱ उत्तर प्रदेश में दोषारोपण का खेल शुरू हो गया है. बिहार सरकार ने गंगा नदी में मिले शवों की तहकीकात करायी है. शवों की पड़ताल में बिहार सरकार को जानकारी ये मिली कि ये लाश बिहार के नहीं उत्तर प्रदेश के हैं. बिहार सरकार ने अब गंगा नदी में उत्तर प्रदेश बार्डर के पास महाजाल लगा दिया है ताकि अब यूपी में लाश फेके जायें तो वे बहकर बिहार में नहीं आये.
नीतीश ने दिया नदी में पेट्रोलिंग का आदेश
बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने जानकारी दी है कि गंगा नदी में लाश मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत दुखी हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाओं से मानवता को शर्मसार हो ही रही है गंगा नदी का पानी भी अशुद्ध हो रहा है. नीतीश कुमार ने अपनी पुलिस को नदी में पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया है. ताकि यूपी से नदी में शव फेके जायें तो बिहार पुलिस उसे रोके.
गंगा नदी में लगा महाजाल
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार सरकार ने गंगा नदी में मिले 71 लाशों की जांच पड़ताल करायी है. संजय झा के मुताबिक ये सारे शव उत्तर प्रदेश के हैं जो पानी में बहकर बिहार की सीमा में चले आय़े. संजय़ झा ने कहा कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें पाया गया कि ये सारे शव चार से पांच दिन पुराने हैं. बिहार सरकार ने उन सभी शवों का अंतिम संस्कार कराया है.
मंत्री संजय झा ने बताया कि बिहार सरकार ने गंगा नदी में उत्तर प्रदेश बार्डर के पास महाजाल लगा दिया है. ये महाजाल गंगा नदी में उन शवों को रोकेगा जो उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार में आ जाते हैं. बिहार सरकार ने उत्तर प्रदेश प्रशासन को सचेत किया है. वहीं सीमा पर अवस्थित बिहार के जिलों को खास तौर पर सतर्क रहने को कहा है.
गौरतलब है कि दो दिन पहले बिहार के बक्सर में गंगा नदी में 71 शव तैरते हुए मिले थे. इसके बाद स्थानीय लोगों में कोविड महामारी के संक्रमण होने का डर फैल गया था. यह घटना चौसा कस्बे की है जो कि बिहार और यूपी बॉर्डर पर स्थित है. आशंका जतायी जा रही है कि ये शव कोरोना मरीजों के हैं जिनकी मौत के बाद अंतिम संस्कार करने के बजाय उन्हें नदी में फेंक दिया गया. बिहार सरकार कह रही है कि ये सारे शव उत्तर प्रदेश में फेंके गये हैं. उधर बिहार की सीमा पर अवस्थित उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के जिला कलेक्टर ने उत्तर प्रदेश में शव फेंके जाने की बात से इंकार किया है.