बिहार सरकार ने जूनियर इंजीनियर के 288 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां जाने डिटेल

 बिहार सरकार ने जूनियर इंजीनियर के 288 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां जाने डिटेल

DESK :बिहार सरकार के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकार ने कुल 288 पदों की वैकेंसी निकाली है. इन भर्तियों को कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर लिया जाएगा.


इच्छुक उम्मीदवार आवेदन आधिकारिक वेबसाइट phed.bih.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं. आवेदन करने की तिथि 25 सितंबर से 15 अक्टूबर 2020 (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई है. 


इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है. 18 वर्ष से 37 वर्ष के उम्मीदवारों का आवेदन ही मान्य होगा. सरकारी नियमों के अनुसार एससी, एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष, ओबीसी/एमबीसी (पुरुष/महिला) को 3 वर्ष और अनारक्षित वर्ष की महिलाओं को तीन वर्ष की छूट देने का प्रावधान है. उम्र की गणना 1 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी.

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें