नीतीश के अफसरों ने बताई अपनी संपत्ति, किसी के पास महज 65 हजार तो कोई अपनी पत्नी से गरीब

नीतीश के अफसरों ने बताई अपनी संपत्ति, किसी के पास महज 65 हजार तो कोई अपनी पत्नी से गरीब

PATNA: वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन बिहार सरकार के तमाम अधिकारियों को अपनी संपत्ति की घोषणा करनी होती है. इसी कड़ी में अभी अफसरों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की. जिसमें मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पथ और स्वास्थ्य के अपर सीएस प्रत्यय अमृत के साथ अन्य कई अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है.


बता दें घोषणा के मुताबिक मुख्य सचिव सुबहानी के पास नकदी 65 हजार रुपये है. PAF खाते में 12.92 लाख रुपये जमा हैं. इसके साथ ही बैंक में 5.26 लाख 920 रुपये हैं.  उनके पास 2013 माडल की मारुति अल्टो 800 कार और दो फ्रिज और एक डेढ़ टन का AC है. इसके साथ ही उनके पास सिवान के बहुआरा में विरासत में मिली एक बीघा कृषि भूमि है. वही पटना के सुल्तानगंज में 1.75 कट्ठा गैर कृषि जमीन भी है. पत्नी के नाम का पटना के कंकड़बाग में चार हजार वर्गफीट का प्लाट है. पटना के बेली रोड में 1425 वर्गफीट का एक फ्लैट है, जिसे साल 1998 में बिहार सरकार से अग्रिम लेकर खरीदा गया था.


अगर बात करे पथ निर्माण के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की तो उन्होंने अपनी संपत्ति की घोषणा करते हुए बताया कि उनकी पत्नी रत्ना अमृत के पास ज्यादा संपत्ति है. उनकी पत्नी रत्ना के पास 1.67 करोड़ रुपये नकद हैं तो प्रत्यय अमृत के पास 41.07 लाख रुपये हैं. और प्रत्यय अमृत के पास 15 ग्राम सोना है. साथ ही पत्नी रत्ना के पास 950 ग्राम सोना और करीब तीन किलो चांदी भी है. संपत्ति में गुड़गांव में 1500 वर्ग फीट का एक फ्लैट मुजफ्फरपुर में भाई-बहन के साथ संयुक्त नाम से 1.2 कट्ठा 14 धूर जमीन है. प्रत्यय अमृत पर 78.23 लाख रुपये का बैंक ऋण भी है.


वही खान एवं भूतत्व विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बमहारा के बैंक में करीब 42 लाख रुपये जमा हैं. कई बैंक खातों में जमा बांड और म्यूचल फंड में करीब 1.33 करोड़ रुपये का निवेश किया है. और उनके पास नौ सौ ग्राम सोना 960 ग्राम के करीब चांदी भी है. और पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह के पास नकद के रूप में करीब डेढ़ लाख रुपये हैं, वही इनकी पत्नी प्रियंका सिंह के पास 1.74 लाख रुपये हैं. मिहिर कुमार के बैंक खाते में 10.12 लाख रुपये से अधिक राशी हैं. साथ पत्नी के पास गोल्ड बांड भी है, जिसकी कीमत करीब 1.39 लाख रुपये है.